InternationalTop News

ट्रंप की पत्नी मेलानिया की किडनी की सफल हुई सर्जरी

वॉशिंगटन: अमेरिका की प्रथम महिला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी  मेलानिया ट्रंप की किडनी की सफल सर्जरी हुई है।  मेलानिया फिलहाल  मैरीलैंड के अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मेलानिया की सोमवार 14 मई को बेथेस्डा के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में सर्जरी हुई थी।  मेलानिया के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “मेलानिया ट्रंप की किडनी संबंधी दिक्कतों की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी।  वह इस सप्ताह अस्पताल में ही रह सकती हैं.” प्रथम महिला मेलानिया की प्रवक्ता ने हालांकि उनकी सेहत के बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।  मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने पोस्ट को बताया,  वह ठीक हैं।  मेलानिया के प्रवक्ता ने बताया कि उपचार प्रक्रिया सफल रही और कोई जटिलता पैदा नहीं हुई।

 

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने बीते 7 मई को अपने आधिकारिक मंच ‘बी बेस्ट’ की शुरुआत की थी. ‘बी बेस्ट’ एक व्यापक कार्यक्रम है। जो सर्व कल्याण, मादक पदार्थ की लत से जंग और सोशल मीडिया पर सकरात्मकता पर ध्यान केंद्रित करेगा।

 

 

 

=>
=>
loading...