IANS News

प्रीमियर लीग : चेल्सी से ड्रॉ खेलकर रेलिगेशन से बची हडर्सफील्ड

लंदन, 10 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब हडर्सफील्ड ने प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 37वें दौर के मुकाबले में बुधवार रात चेल्सी से यहां स्टैमफोर्ड ब्रिज पर 1-1 से ड्रॉ खेला। बीबीसी के अनुसार, इस ड्रॉ के साथ ही हडर्सफील्ड ईपीएल से रेलिगेट होने से बच गई। हडर्सफील्ड के 37 अंक हो गए हैं और वह तालिका में 16वें पायदान पर पहुंच गई है।

चेल्सी ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और मेहमान टीम की डिफेंस को लगातार पेरशानी में डाले रखा।

चेल्सी ने मैच में 78 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा। हालांकि, मेजबान टीम पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

दूसरे हाफ में भी चेल्सी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन हडर्सफील्ड के फारवर्ड लारेन्ट डेपोयट्रे ने 50वें मिनट में काउंटर अटैक पर गोले करके मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

चेल्सी मैच में अधिक समय तक पीछे नहीं रही और 62वें मिनट में मार्कोस अलोंसो ने मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल किया।

इसके बाद, चेल्सी ने मैच जीतने की बहुत कोशिशें की लेकिन टीम बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।

इस ड्रॉ के कारण चेल्सी की अगले सत्र में यूईएफए चैम्पियंस लीग में खेलने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। चेल्सी 70 अंकों के साथ तालिका में पांचवें पायदान पर बनी हुई है।

=>
=>
loading...