Science & Tech.

इन ऐप्स को रखें अपने फोन में, मिलेगी ‘DSLR’ जैसी क्वालिटी इमेज

आज के समय में हर इंसान कैमरा का यूज़ करता है। डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक क्रांति के दौर में लोगों के लिए एक चलते फिरते कैमरे को अपने पॉकेट में रखना एक आम बात हो गयी है। पहले के ज़माने में कैमरा का यूज़ लोग कभी-कभार करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब लोग किसी भी घटना को, किसी भी मूवमेंट को, किसी भी पल अपने कैमरे में कैद कर लेते है।इस सुविधा को बेहद आसान बनाने का काम हमारे एंड्रॉइड स्मार्टफोन ने किया है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन की वजह से हमारे पास हमेशा एक कैमरा मौजूद रहता है, लेकिन हमारी इच्छा कभी कम नहीं होती है। हम चाहते हैं कि हमारे स्मार्टफोन में ही एक टॉप क्लास की प्रोफेशनल पिक्चर आए।आज हम आपको कुछ खास एप्लिकेशन के बारे में बताएगें। जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने स्मार्टफोन से ही शानदार पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।कैमरा 360 अल्टीमेट – इस ऐप की खास बात यह है की इसमें कई सारे शॉट मोड़ है जिसके जरिये आप कम समय में कम एडिटिंग के साथ एक बेहतर फोटोग्राफी ले सकते हैं।स्नैपसीड – गूगल का स्नैपसीड एक और बेहतरीन क्वालिटी वाला प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप है। फोटो में इफेक्ट देते वक्त यूज़र के सभी जेस्चर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें कई लेयर और फिल्टर मौजूद हैं। एडिटिंग के दौरान पहले यूज़ किए गए लेयर को भी हटा सकते हैं।कैंडी कैमरा – कैंडी कैमरा एक फोटो ऐप है। इस ऐप के खास फीचर आपकी फोटो को एक अलग सा लुक देते है। इस ऐप की खास बात यह है कि फोटो खींचने से पहले इस ऐप में कई प्रकार के फ़िल्टर के विकल्प आते है। गूगल कैमरा – अगर आपके पास गूगल का नेक्सेस स्मार्टफोन नहीं है, तो आप गूगल कैमेरा ऐप इंस्टाल कर सकते है। हालांकि यह आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में पहले से ही कैमरा इंस्टाल है, लेकिन इस ऐप में कुछ खास खूबियां जिससे आप एक अच्छी फोटो कैप्चर कर सकते है।

 

=>
=>
loading...