GadgetsTop News

अब इंस्टाग्राम से भी घर बैठे बुक कर सकेंगे टिकट और खाना

अभी तक इंस्टाग्राम पर आप फोटो, वीडियो या स्टोरी ही शेयर कर पाते थे, लेकिन अब इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है। इसके माध्यम से आप टिकट और खाना भी घर बैठे बुक कर सकेंगे।

इंस्टाग्राम के यूजर अब इससे टिकट बुक करने, खाने का ऑर्डर देने और किसी से मिलने का समय तय कर सकते हैं। इन कामों के लिए फोटो और वीडियो साझा करने वाले इस एप में बुधवार को ‘कॉल टू एक्शन बटन’ शामिल गया गया। ग्राहकों द्वारा इंस्टाग्राम डायरेक्ट में इन बटनों के साथ अपने प्रोफाइल जोड़ने पर थर्ड पार्टी के साथ उनका संपर्क स्थापित हो जाएगा।

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आज से बिजनेस के जरिए संदेशों को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा। उपयोगकर्ता पेंडिंग फोल्डर के बजाए मुख्य डायरेक्ट इनबॉक्स में नए ग्राहक संदेश देख पाएंगे। फेसबुक के खरीदे इस ऐप के मुताबिक, हर दिन 20 करोड़ लोग बिजनेस प्रोफाइल को विजिट करते हैं और 15 करोड़ लोग इंस्टाग्राम के जरिए बिज़नेस संबंधी काम करते हैं।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor