IANS News

दिल्ली में धूप भरी सुबह, चढ़ेगा पारा

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह धूप भरी रही और यहां न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है।

मौसम विश्लेषकों के अनुसार, तापमान के बढ़ने और आसपास के पहाड़ी राज्यों में मौसम के साफ होने से दिल्ली में गर्मी बढ़ने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। अगले दो दिनों में तापमान बढ़ेगा।

आईएमडी के अनुसार, आसमान दिन भर साफ रहेगा।

मौसम की निगरानी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के निदेशक महेश पालावत ने कहा, बारिश की संभावना नहीं है लेकिन आद्र्रता के कारण शहर के कुछ इलाकों में बौछार पड़ सकती हैं, हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है।

दिल्ली में बुधवार को 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई। सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 55 फीसदी दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान (सफार) प्रणाली के अनुसार, सुबह नौ बजे एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर मध्यम रहा।

वहीं, एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 35.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 22.4 डिग्री दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...