IANS News

सेंसेक्स में 188 अंकों की गिरावट

मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 187.76 अंकों की गिरावट के साथ 34,915.38 पर और निफ्टी 61.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,618.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.82 अंकों की तेजी के साथ 35,144.96 पर खुला और 187.76 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 34,915.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,206.55 के ऊपरी और 34,847.61 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 58.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,561.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 44.51 अंकों की गिरावट के साथ 17,991.45 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.8 अंकों की तेजी के साथ 10,700.45 पर खुला और 61.40 अंकों या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 10,618.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,700.45 के ऊपरी और 10,601.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से एक सेक्टर – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.19 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – दूरसंचार (1.24 फीसदी), वाहन (1.10 फीसदी), धातु (1.05 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.05 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.83 फीसदी)।

=>
=>
loading...