Jobs & CareerSports

रिओ की टेबल टेनिस टीम को प्रशिक्षण

rioबीजिंग, 11 दिसम्बर। विश्व में टेबल टेनिस में अग्रणी चीन प्रतिस्पर्धा को हमेशा एक युद्ध की तरह देखता है और जीत के लिए हमेशा अपने खिलाड़ियों को सन्य जवानों जैसा प्रशिक्षण देता है। 

चीन के खेल अधिकारियों ने गुरुवार को यहां रियो 2016 ओलंपिक खेलों के लिए प्रशिक्षण का शीतकालीन सत्र शुरू किया। इसी दौरान खिलाड़ियों को सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि चीन के विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य है, जो दो सप्ताहों से एक माह तक चलता है। चीन की टेबल टेनिस टीम ने इसे कई साल पहले अपनाया था और इसके बाद यह एक परंपरा में तब्दील हो गई।

ओलंपिक और विश्व टेबल टेनिस चैम्पियन जीत चुके मुख्य कोच लियु गुओलियांग ने एक बार कहा था, “सैन्य प्रशिक्षण टीम की एकता को सुदृढ़ करने और उनकी इच्छाशक्ति को बढ़ाने का एक तरीका है।”

इस साल पहली टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन लियाओनिंग प्रांत के पूर्वोत्तर में 22 से 28 दिसम्बर तक किया जाएगा और बाकी की राष्ट्रीय टीमें बीजिंग में रहकर प्रशिक्षण लेंगी।

=>
=>
loading...