GadgetsTop News

आपके घर की फुल टाइम सुरक्षा करेगा यह मिनी होम कैमरा, कीमत सिर्फ इतनी

हाल ही में टेक कंपनी D-Link ने भारत में लेटेस्ट मिनी एचडी वाई-फाई कैमरा लॉन्च किया है। D-Link ने DCS-p6000LH नाम से कॉम्पैक्ट और सस्ता सर्वेलाएंस कैमरा उराता है। ये कैमरा घर और दफ्तर दोनो जगह काम में आ सकता है। इसे डी-लिंक नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूशन, रीसेलर, रिटेल आउटलेट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

 

क्या हैं इसकी खासियतें

  1. इसमें 24 घंटे क्लाउड रिकॉर्डिंग की सुविधा है, जिसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं चुकाना है। साथ ही खरीदार क्लाउड सब्सक्रिप्शन लेकर प्ले बैक रिकॉर्डिंग व वीडियो डाउनलोड भी कर पाएंगे।
  2. कैमरे का लाइव-व्यू रियलटाइम में देखा जा सकता है। यूज़र को इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट रखना होगा। फोन की मदद से ही शेड्यूल भी किया जाना इसकी मदद से संभव होगा।
  3. स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से D-Link DCS-P6000LH में इनबिल्ट आईआर एलईडी है, जो 5 मीटर की दूरी पर नाइट विज़न और ऑटो पुस अलर्ट भेजने में सक्षम है।
  4. मिनी एचडी वाई-फाई कैमरा एचडी वीडियो देता है, जिसमें 120-डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है।
  5. यह 4x ज़ूम भी देता है।
  6. डी-लिंक मिनी एचडी वाई-फाई कैमरा स्लीक डिज़ाइन वाला है।
  7. कंपनी का कहना है कि 4 इंच लंबा कैमरा है, जो हर तरह से यूज़र की मदद करेगा।
  8. कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, एंड्रयड व आईओएस डिवाइस का कनेक्ट सपोर्ट है।
  9. इसके साउंड और मोशन सेंसर भी सीधे यूज़र के फोन में जानकारी भेजने में सक्षम होंगे।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor