IANS News

राजीव बख्शी इंटेक्स के सीएमओ नियुक्त

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने सोमवार को उद्योग के अनुभवी राजीव बख्शी को कंपनी का नया मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र बख्शी कंपनी के मोबाइल और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु की समूची रेंज की देखभाल करेंगे।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के निदेशक केशव बंसल ने कहा, रणनीतिक विपणन और ब्रांड प्रबंधन में उनकी अत्यधिक विशेषज्ञता इंटेक्स की वृद्धि दर और लाभप्रदता को बढ़ाने में मददगार होगी।

इंटेक्स से जुड़ने से पहले बख्शी ने डिस्कवरी नेटवर्क (इंडिया और दक्षिण एशिया क्षेत्र) में 13 सालों तक काम किया था।

बख्शी ने कहा, इंटेक्स ने लाखों ग्राहकों की सेवा की है और राष्ट्रीय बांडों के प्रतिष्ठित समूह में शामिल है, जिसने पिछले दो दशकों में निरंतर उच्च वृद्धि दर का प्रदर्शन किया है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारतीय बाजार में इटेक्स की 2.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

भारती एयरटेल ने अब उन्नत सुविधाओं के साथ सस्ते 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए इंटेक्स टेक्नॉलजीज के साथ करार किया है।

=>
=>
loading...