IANS News

आस्ट्रेलिया उच्चायोग ने दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच का आयोजन किया

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया उच्चायोग ने अपने ‘डेवलेपमेंट फॉर ऑल’ अभियान के तहत एक दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच का आयोजन किया।

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, आस्ट्रेलिया के उप उच्चायुक्त क्रिस एलस्टॉफ्ट भी मौजूद थे।

थावरचंद ने इस मैच में टॉस करने के बाद क्रिस के साथ मिलकर मैच की शुरुआत से पहले कुछ गेंदें भी खेलीं।

आस्ट्रेलिया उच्चायोग की ओर से आयोजित इस दृष्टिबाधित मैच को खेलने वाली इंडिया-ए और इंडिया-बी टीमों में भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ आस्ट्रेलियाई, ब्रिटिश और न्यूजीलैंड उच्चायोग से राजनयिक शामिल थे।

इसमें टीम-ए ने पहले बल्लेबाजी चुनते हुए पांच विकेट के नुकसान पर कुल 99 रन बनाए। इस लक्ष्य को इंडिया-बी टीम हासिल नहीं कर पाई और 82 रन ही बना सकी।

इंडिया-ए की कमान भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी संभाल रहे थे। उन्हें 12 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

इस मैच को देखने के लिए भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जी.के. महंतेश, विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग की सचिव डी. गामलिन शकुंतला भी मौजूद रहीं।

=>
=>
loading...