IANS News

छग : आंगनबाड़ी हड़ताल 48 दिन बाद टूटी

रायपुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 48 दिनों से हड़ताल पर थीं। महिला एवं बाल विकास सचिव एम. गीता से मिले आश्वासन के बाद हड़तालियों ने रविवार को हड़ताल तोड़ने का ऐलान किया।

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रदेश अध्यक्ष पद्मावती साहू ने कहा कि शासन ने 6 में से 4 मांगें मान ली हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। इस खुशी में आज विजय जुलूस निकाला जाएगा, जिसके बाद हड़ताल खत्म होने की घोषणा की जाएगी।

पद्मावती साहू ने कहा कि जिन 6 मुख्य मांगों में से 4 पर विभाग ने सहमति जता दी है, उनमें पहली मांग बर्खास्त कार्यकर्ताओं की बहाली, कलेक्टर दर पर मानदेय, अनुग्रह राशि जो पहले 10000 हजार रुपये थी, अब 50 हजार हो गई, साथ ही अग्रिम बीमा राशि, मातृत्व अवकाश के अंतर्गत आंगनबाड़ी हितग्रहियों कार्यकर्ताओं को 200 रुपये, सहायिकाओं को 100 रुपये दिए जाएंगे।

=>
=>
loading...