NationalTop News

पीओएस मशीन से निकालिए कैश, नहीं लगेगा कोई शुल्क

इन दिनों देश के कई राज्यों में कैश की बड़ी किल्लत है। इस दौरान एसबीआई ने एक बड़ा बयान दिया है। बैंक ने कहा है लोगों को पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन से कैश निकालने किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

पीओएस मशीन के माध्यम से एक दिन में 1000-2000 रुपए तक निकाले जा सकते हैं। एसबीआई ने देशभर में तमाम व्यापारिक संस्थानों को पीओएस मशीनें दी हैं। बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई की कुल 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं, जिसमें से 4.78 लाख पीओएस मशीनों से एसबीआई के ग्राहकों और उन बैंकों के ग्राहकों को नकदी निकालने की सुविधा दी गई है, जिन्होंने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर रखी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पीओएस मशीनों से कैश निकासी को लेकर दिशा-निर्देश दिया है। इसके मुताबिक टीयर 1 और टीयर 2 शहरों के ग्राहक प्रतिदिन प्रति कार्ड 1,000 रुपये तथा टीयर 3 से लेकर टीयर 6 शहरों में प्रति कार्ड प्रति दिन 2,000 रुपये निकाल सकते हैं।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor