Science & Tech.

infocus ने लांच किया इतनी कम कीमत में धांसू स्मार्टफोन, फेस अनलॉक फीचर से है लैस

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी इनफोकस ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ‘विजन 3 प्रो’ लांच किया, जो फेस अनलॉक फीचर से लैस है और इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।

इस डिवाइस में एक विशेष कैमरा फीचर ‘ड्यूअल्फी’ है, जो यूजर्स को अगला और पिछला कैमरा एक साथ प्रयोग करने में सक्षम बनाती है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल ड्यूअल पिछला कैमरा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) से लैस है।

शार्प और इनफोकस मोबाइल्स के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी लू झोंगशेंग ने एक बयान में कहा, “हमारे डिवाइसों को हाई-एंड फीचर्स और बेहतरीन क्षमताओं के साथ ग्राहकों की जरूरतों को किफायती बजट में पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है।”

यह डिवाइस मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर से संचालित होता है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

‘विजन 3 प्रो’ का स्क्रीन 5.7 इंच का है, जिसका एक्सपैक्ट रेसियो 18.9 है और यह एचडी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 ओएस पर आधारित है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH