Science & Tech.

भारत में लांच हुआ सुपरफास्ट ब्राउजर, Net Slow होने पर भी करेगा सबसे तेज काम

Net Slowसाभार इंटरनेट

नई दिल्ली। अगर आप Net Slow की समस्या से परेशान हैं तो खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने अब भारतीय मोबाइल यूजर्स को खासतौर पर ध्यान में रखते हुए एक खास वेब ब्राउजर लांच किया है। अमेजन के इस ब्राउजर का नाम Internet: fast, lite, and private रखा गया है।

Net Slow
साभार इंटरनेट

4G आने के बाद भी इंटरनेट यूजर्स को नेट सर्फिंग करने में समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस ब्राउजर से लोगों की परेशानी दूर होने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे फास्ट ब्राउजर है जिसमें लोगों की प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा। इस ब्राउजर को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अलावा इस ब्राउजर में प्राइवेट टैब, ऑटोमेटिक फुल स्क्रीन मोड है। वहीं, इसके होमपेज पर क्रिक्रेट, न्यूज, मनोरंजन आदि के अपडेट्स मिलते रहेंगे। अगर इस ब्राउजर की खासियत की बात करें तो 3MB से कम साइज होने की वजह से यह फोन में तेजी से खुलता है। कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड ओरियो 8.0 वाले स्मार्टफोन के लिए यह ब्राउजर काफी बेहतर साबित होगा।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique