Other NewsTop News

दूसरे के मोबाइल की स्क्रीन को अपने मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं

अगर आप किसी दूसरे के फोन की स्क्रीन अपने फोन पर देखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको दोनों मोबाइल पर Inkwire Screen Share ऐप इन्स्टॉल करना होगा। इस ऐप को उन दोनों फोन में इन्स्टॉल करना होगा, जिनकी स्क्रीन आपस में शेयर करना चाहते हैं।

इसके बाद जिस फोन की स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं उससे एक कोड जनरेट होता है जिसे उस फोन में डालना होता है जिसमें स्क्रीन दिखाई देना है। ये प्रॉसेस 5 सेकंड की होती है। इसके बाद आप पहले फोन में जो भी करेंगे वो दूसरे फोन में भी दिखाई देगा। यानी कोई वीडियो प्ले करेंगे तो यहां भी ओपन हो जाएगी।

इस एंड्रॉइड ऐप पूरा का नाम Inkwire Screen Share + Assist है। जिसे प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टॉल किया जा सकता है। इस ऐप का साइज करीब 30MB है। इसे एंड्रॉइड के वर्जन 5.0 या उससे ऊपर पर इन्स्टॉल कर सकते हैं। ऐप को एक लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। ऐप को इन्स्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor