NationalTop News

जम्मू-कश्मीर के इस बच्चे ने किया एक अद्भुत पेन का अविष्कार

जब भी जम्मू-कश्मीर की बात होती है तो आतंकी हमलों, गोलीबारी या आतंकी घटनाओं का खयाल आता है। इस राज्य में शांति के लिए वर्षों से प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन इन हालातों के बीच रहकर भी यहां के एक 9 साल के बच्चे ने एक ऐसे पेन का अविष्कार किया है जो लिखते समय शब्दों को गिन सकता है। इसका नाम ‘काउंटिंग पेन’ रखा गया है।

इस लड़के का नाम मुजफ्फर अहमद खान है। अहमद बांदीपुरा के जुरेज का रहने वाला है। इस लड़के ने ‘काउंटिंग पेन’ का आविष्कार किया है। यह लिखते समय शब्दों की गिनती कर देता है। राष्ट्रपति भवन में एनआईएफ द्वारा आयोजित इनोवेशन और इंटरप्रन्योरशिप के फेस्टिवल में इस पेन प्रदर्शित किया गया।

इस पेन का ईजाद करने वाले मुजफ्फर अहमद खान ने बताया कि इस पेन के रियर में कैसिंग जुड़ा है। अगर कोई इससे लिखना शुरू करेगा तो यह शब्दों की गिनती बताएगा। इसका डिसप्ले एलसीडी मॉनिटर से भी जोड़कर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं मोबाइल फोन से भी जोड़कर लिखने वाले शब्दों की गिनती देख सकते हैं।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor