BusinessTop News

सिर्फ 1-2 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं ये पांच बिजनेस, होगी अच्छी इनकम

Businessman Touching a Graph Indicating Growth

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही अफने इस सपने को पूरा कर पाते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगों को यह पाता ही नहीं होता कि उनके लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा। इस लिए आज हम आपको पांच ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप सिर्फ एक-दो लाख रुपए से ही शुरू कर सकते हैं। और साथ ही ये वो बिजनेस हैं जिनके लिए आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही स्कीम मुद्रा के तहत लोन भी ले सकते हैं।

टमेटो सोस मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट

प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम के प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक यदि आप टमेटो सोस मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने चाहते हैं तो आपके पास लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए रुपए होने चाहिए। जबकि आप 1.50 लाख टर्न लोन और लगभग 4.36 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आप साल भर में लगभग 30 हजार किलोग्राम टोमेटो सोस तैयार कर सकते हैं और इस पर सालाना प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट के तौर पर आपका लगभग 24 लाख 37 हजार रुपए लगेगा, जबकि यदि यह 30 हजार किलोग्राम सोस आप 95 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट से बाजार में सप्‍लाई करते हैं तो आपका सालाना टर्नओवर 28 लाख 50 हजार रुपए होगी। यानी कि आपको लगभग 4 लाख 12 हजार रुपए की इनकम होगी।

राइस एवं करी पाउडर यूनिट

अगर आप राइस एंड करी पाउडर मैकिंग यूनिट लगाते हैं तो आपको लगभग 6.55 लाख रुपए की प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट में यह यूनिट शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको लगभग 1.66 लाख रुपए अपने पास से लगाने होंगे, जबकि 3.32 लाख रुपए टर्म लोन और 1.66 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल लोन लेना होगा। यह लोन आपको मुद्रा स्‍कीम के तहत किसी भी बैंक से मिल जाएगा। मुद्रा वेबसाइट पर अपलोड प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक, आपको इस प्रोजेक्‍ट में लगभग 1.45 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट हो सकता है।

राइस प्रोसेसिंग मिल

आप कुल 3.5 लाख रुपए की प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट में राइस प्रोसेसिंग मिल शुरू सकते हैं। इसमें लगभग 25 फीसदी पैसे का इंतजाम करना होगा, बाकी लगभग 2 लाख रुपए का आपको लोन मिल जाएगा। प्रोजेक्‍ट के तहत आप लगभग 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करता है। इसका कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्शन लगभग 4 लाख 45 हजार रुपए आएगा, जबकि यदि आप सारा माल आगे बेच देते हैं तो आपकी सेल्‍स लगभग 5 लाख 54 हजार रुपए होगी। यानी कि आप लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

आयुर्वेदिक चूर्ण बनाने की यूनिट

खादी विलेज इंडस्‍ट्री बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आप 4.76 लाख रुपए की प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट में आयुर्वेदिक चूर्ण बनाने की यूनिट शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको लगभग 1.25 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। इसमें शेड का किराया, इक्विपमेंट्स और एक माह की वर्किंग कैपिटल शामिल है। इस प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट से आप लगभग 65 हजार कंटेनर्स का प्रोडक्‍शन कर सकते हैं, जिसकी प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट 13 लाख 41 हजार रुपए आएगी। और आपकी टोटल सेल्‍स 16 लाख रुपए होगी। यानी कि आपको लगभग 2 लाख 58 हजार रुपए की इनकम होगी।

आयुर्वेदिक यूनिट

आयुर्वेदिक कैप्‍सूल बनाने की यूनिट आप लगभग 1.10 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं। इस प्रोजेक्‍ट की कुल कॉस्‍ट 4 लाख 47 हजार रुपए आएगी। इस कॉस्‍ट से आप 20 लाख कैप्‍सूल बना सकते हैं। प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट में शेड का किराया, इक्विपमेंट्स और एक माह की वर्किंग कैपिटल शामिल है। इस प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के आधार पर पीएम रोजगार योजना के तहत लोन ले सकते हैं। प्रोजेक्‍ट शुरू होने के बाद कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन लगभग 11 लाख 72 हजार रुपए होगी, जबकि आप सेल्‍स लगभग 15 लाख रुपए होगी। यानी कि लगभग 3 लाख 28 हजार रुपए का ग्रोस सरप्‍लस होगा।

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor