Science & Tech.

फेसबुक पर किसी लड़की को मैसेज करने से पहले ये खबर पढ़ लें, वर्ना पड़ जाएंगे दिक्कत में

नई दिल्ली। अब फेसबुक पर अगर आप किसी लड़की की फोटो पर ‘nice pic dear’ कमेंट करते हैं या किसी को ‘I love You dear’ लिख कर भेजते हैं और लड़की को इन सब से आपत्ति है तो लड़की से पहले आपकी ये हरकतें मार्क साहब पढ़ेंगे। ऐसा फेसबुक की नई पॉलिसी के अनुसार है।

दरअसल डेटा लीक विवाद में घिरने के बाद फेसबुक लगातार अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है। इसी के तहत फेसबुक की नई पॉलिसी आई है जिसके तहत मैसेंजर के ज़रिए भेजे गए सभी मैसेज को फेसबुक स्कैन करेगा और अगर इस दौरान कोई भी पोस्ट या तस्वीर आपत्तिजनक पाई जाती है जो कंपनी व नियमों के खिलाफ होगी उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जानकारी दी। अब उनके इस बयान से यूज़र्स नाराज हैं।

फेसबुक ने अपने यूज़र्स को जानकारी देते हुए कहा है कि उनका यह कदम सिर्फ आपत्तिजनक मैसेज या पोस्ट को वायरल होने से रोकना है ताकी समाज के किसी वर्ग या व्यक्ति को इससे कोई नुकसान न हो। देर तो आए अब दुरुस्त भी आए तो अच्छा हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH