Business

सेंसेक्स में 578 अंकों की तेजी

मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 577.73 अंकों की तेजी के साथ 33,596.80 पर और निफ्टी 196.75 अंकों की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.89 अंकों की तेजी के साथ 33,289.96 पर खुला और 577.73 अंकों या 1.75 फीसदी तेजी के साथ 33,596.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,637.46 के ऊपरी और 33,267.86 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 304.97 अंकों की तेजी के साथ 16,489.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 325.44 अंकों की गिरावट के साथ 17,775.19 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 100.05 अंकों की तेजी के साथ 10,228.45 पर खुला और 196.75 अंकों या 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,331.80 के ऊपरी और 10,227.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (4.14 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (3.18 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (2.78 फीसदी), रियलिटी (2.55 फीसदी) और वित्त (2.39 फीसदी) प्रमुख रहे।

=>
=>
loading...