Business

अमेरिकी शेयर बाजार तेज गिरावट के बाद मजबूती के साथ बंद

न्यूयॉर्क, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी शेयर बाजार पिछले कारोबारी सत्र में तेज गिरावट के बाद मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 230.94 अंकों यानी 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 24,264.30 पर बंद हुआ।

एसएडंपी 500 सूचकांक 30.24 अंकों यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 2,644.69 पर बंद हुआ।

नैस्डैक कंपोजिट 100. 83 अंकों यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 7.042.11 पर बंद हुआ।

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध से जुड़ी निवेशकों की चिंताओं के बीच दिन में शुरुआती कारोबार में डॉव में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

चीन ने बुधवार को सोयाबीन, ऑटोमोबाइल्स और रासायनिक उत्पादों समेत 50 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों की सूची जारी की जिनके आयात पर अतिरिक्तशुल्क लगाने का निर्णय लिया गया है।

चीन ने यह कदम अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के फैसले की प्रतिक्रियास्वरूप उठाया है।

=>
=>
loading...