International

वियतनाम में गुयेन शुआन फुक नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए

nguyen-xuan-phuc

हनोई । वियतनाम की संसद ने गुरुवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक को देश का नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया। फुक के पक्ष में नेशनल एसेंबली (एनए) के प्रतिनिधियों के 490 में से 446 वोट मिले। नए प्रधानमंत्री के रूप में फुक के नाम को मंजूरी 13वीं एनए के 11वें सत्र में दी गई।

फुक (61) ने गुयेन तान डुंग की जगह पदभार संभाला है। उन्होंने बुधवार को यह पद छोड़ दिया। फुक ने कहा, “मैं देश, लोगों और सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम के संविधान के प्रति वफादार रहने की शपथ लेता हूं।” उन्होंने वियतनाम पार्टी, देश और यहां के लोगों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली।

=>
=>
loading...