National

फिर हुआ राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर राज्यसभा में हंगामा11625| राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत से समन के मुद्दे पर पार्टी सदस्यों ने खूब हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। कांग्रेस के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभापति की आसंदी के करीब पहुंच गए। सभापति ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया, जिसे देखते हुए सभापति ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्यों ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका विरोध आंध्र प्रदेश में बहुद्देशीय बांध पोलावरम परियोजना को लेकर था, जिसका जलाशय ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी फैला है।

=>
=>
loading...