Sports

आईपीएल में पुणे, राजकोट से दो नई टीमें

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दो नई फ्रेंचाइजी टीमें-राजकोट और पुणे से मिली हैं। इन दो नई फ्रेंचाइजी टीमों ने 2016 में लीग के अगले संसकरण का हिस्सा होने का हक हासिल किया। पुणे और राजकोट फ्रेंचाइजी टीमें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का स्थान लेंगी, जिन्हें आईपीएल-2013 से जुड़े सट्टेबाजी और आईपीएल में पुणे, राजकोट से दो नई टीमें मामले में दो साल के लिए निलम्बित किया गया है।

पुणे फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक कोलकाता स्थित व्यवसायी संजीव गोयनका की कम्पनी न्यू राइजिंग के पासल होगा। इसी तरह इंटेक्स मोबाइल्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक हासिल किया है।

आईपीएल के ट्विटर हैंडिल में इसकी जानकारी दी गई है। इस पोस्ट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ट्विटर हैंडिल ने रीट्वीट किया है।

=>
=>
loading...