InternationalNational

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर दोनों सदनों में हंगामा| नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस सांसदों के हंगामे की वजह से मंगलवार को संसद के दोनों सदनों-राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही कांग्रेस सांसदों ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अदालत की ओर से समन जारी किए जाने को लेकर हंगामा किया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को झटका देते हुए उनकी उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी समन को रद्द करने का अनुरोध किया था। उच्च न्यायालय द्वारा उनकी याचिका रद्द किए जाने का मतलब यह है कि उन दोनों को अब तय दिन अदालत में पेश होना पड़ेगा।

कांग्रेस ने इसे ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बदले की भावना से प्रेरित राजनीति’ करार दिया।

इस मामले में सोनिया और राहुल को अदालत में 19 दिसंबर को पेश होना है।

=>
=>
loading...