City NewsNational

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी ने महामना एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

modi3वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेअपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। आरामदायक सीटों वाली सुपरफास्ट ट्रेन महामना एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए मुसाफिरों में काफी उतसाह देखने को मिला। वाराणसी से शुक्रवार को चलकर नई दिल्ली को जाने वाली महामना एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर चुके हैं। यह ट्रेन अपने पहले दिन स्पेशल 02417 के रूप में चलाई जाएगी और दिल्ली तक का सफर तय करेगी।

ट्रेन का रिजर्वेशन गुरुवार को खुलते ही अगले एक सप्ताह तक के लिए सभी सीटें फुल हो गईं। यह स्थिति तब है जब इस गाड़ी का किराया अन्य मेल एक्सप्रेस से 15 फीसदी अधिक है। इस ट्रेन की नियमित शुरुआत 25 जनवरी को होगी। नई दिल्ली से 22418 नंबर की ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को और वाराणसी से 22417 नंबर की ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर वाराणसी से नई दिल्ली के लिए पहली यात्रा करने वाली 22417 महामना एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में अगले छह दिनों के लिए सीटें फुल हो चुकी हैं।

=>
=>
loading...