Uttar Pradesh

29 जनवरी से होगा उप्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

Vidhan-Sabhaलखनऊ | उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) का शीतकालीन सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। इस शीतकालीन सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर राज्यपाल राम नाईक ने इसकी मंजूरी दे दी। राज्य में विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 में होने हैं, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार लोक लुभावन बजट पेश कर सकती है। यह सत्र करीब एक माह तक चलने वाला है।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे और विधान परिषद के प्रमुख सचिव मोहन यादव ने 29 जनवरी से विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी की। विधानमंडल का शीत सत्र 20 जनवरी से ही शुरू होने वाला था, लेकिन सरकार ने राज्यपाल को बताया कि विधानसभा भवन में मरम्मत कार्यो के कारण यह मुश्किल है। उन्होंने बताया कि विभानसभा भवन में पूरे ‘साउंड सिस्टम’ को बदला जा रहा है। विधायकों के मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम लगाया जा रहा है। यह काम 20 जनवरी तक पूरा होगा, जिसके बाद ही विधानमंडल का सत्र शुरू हो सकेगा।

=>
=>
loading...