Sports

रूस करेगा डोपिंग में फंसे एथलीटों का बचाव

Russian Deputy Prime Minister Arkady Dvorkovich speaks during an interview with Reuters journalists in Moscow September 25, 2012. REUTERS/Maxim Shemetov

Russian Deputy Prime Minister Arkady Dvorkovich speaks during an interview with Reuters journalists in Moscow September 25, 2012. REUTERS/Maxim Shemetov

मॉस्को | रूस के उपप्रधानमंत्री अर्काडी द्वोर्कोविच ने अपने ‘साथ-सुथरे’ एथलीटों को बचाने का आह्वाहन किया है, क्योंकि देश के खेल समुदाय को डोपिंग मामले में ‘घसीटा’ गया है। द्वोर्कोविच ने शनिवार को कहा, “डोपिंग को लेकर माहौल बड़ा अस्थिर है। इससे पहले कि यह विकराल रूप ले ले, हमें इसे गंभीरतापूर्वक निपटाने की आवश्यकता है। फिलहाल हमारा मुख्य लक्ष्य निर्दोष एथलीटों को बचाना है।”

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के खेल मंत्री विताली मुतको ने शुक्रवार को कहा कि करीब 27 एथलीट ‘डोपिंग टेस्ट’ में असफल हुए हैं। इनमें पांच बार की ग्रैंड स्लेम विजेता मारिया शारापोवा का नाम भी शामिल है। इन एथलीटों को ‘मेल्डोनियम’ दवा के सेवन का दोषी पाया गया है, जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने इस वर्ष एक जनवरी से निषिद्ध दवाओं की सूची में डाल दिया।

=>
=>
loading...