Science & Tech.

त्वचा के अंदर झांकने वाली नयी तकनीक की खोज

b21b544a6e10ab2cc4bcbb028a312ac5सैन फ्रांसिस्को । शोधार्थियों के एक दल ने एक ऐसी नवीन तकनीक का निर्माण किया है, जिससे किसी जीवित जीव के अंदर की कोशिकाओं और ऊतकों का आकलन किया जा सकता है। मोजार्ट नामक यह तकनीक अब तक रक्त धमनियों और लिंफ के तीन आयामों को लेकर जटिल जानकारियां उपलब्ध करा चुकी है।

अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टैंडफोर्ड बायो-एक्स संस्थान के शोध दल के मुताबिक, इस नवीन तकनीक से त्वचा, कोलन और इसोफैगस (ग्रासनली) में ट्यूमर का पता लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे अनियंत्रित रक्त धमनियों की भी जांच की जा सकेगी। यह नई तकनीक त्वचा के अंदर जीवित ऊतक की जांच कई मिलीमीटर नीचे तक कर सकती है। यह शोध पत्रिका ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ के ऑनलाइन अंक में प्रकाशित हुआ है।

=>
=>
loading...