मुख्य समाचार

CRPF टीम पर नक्सली हमला, 11 जवान शहीद

नक्सली हमले के दौरान भोजन कर रहे जवान, सीआरपीएफ जवानों पर नक्सली हमला, 26 शहीद जवानों में छह जवान बिहार के, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला स्थित बुरकापाल क्षेत्रNaxal attack

छग के चिंतागुफा इलाके में हुआ नक्‍सली हमला

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में नक्‍सली हमला हुआ हुआ है जिसमें सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सुकमा में चिंतागुफा के पास नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया।

छग के चिंतागुफा इलाके में नक्सली हमला, CRPF के 11 जवान शहीद
Naxal attack

घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया है कि नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दस किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा लगाया गया था। बम निरोधक दस्ते ने इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया है।

हमले के मद्देनजर छत्‍तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने आपात बैठक बुलाई है वहीं केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी उच्‍चाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।

=>
=>
loading...