Science & Tech.

तेलंगाना में भेल ने 600 मेगावाट संयंत्र का निर्माण पूरा किया

BHEL_Logo.svg

नई दिल्ली | भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 600 मेगावाट के कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दी गई नियामकीय सूचना में कहा, “संयंत्र का निर्माण आदिलाबाद जिले में आगामी सिंगरेनी ताप बिजली परियोजना स्थल पर पूरा हुआ है, जिसमें 600 मेगावाट के दो संयंत्र बनाए जाने हैं।” कंपनी ने कहा, “अब तक कंपनी को 600 मेगावाट के 21 सेट के लिए ठेके मिले हैं, जिसमें से 15 का निर्माण पूरा हो चुका है।”

इस इकाई का निर्माण पूरा होते ही सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) का बिजली उत्पादन क्षेत्र में भी कारोबारी विस्तार हो गया। कंपनी के बयान के मुताबिक दूसरी इकाई का निर्माण भी लगभग पूरा होने को है। भेल ने इससे पहले दिसंबर में राज्य के ककतिया में 600 मेगावाट का एक ताप संयंत्र पूर्ण किया था। कंपनी ने कहा कि उसने तेलंगाना में 85 फीसदी कोयला आधारित संयंत्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 5,180 मेगावाट है।

=>
=>
loading...