IANS News

हैदराबाद : अमेरिकी वाणिज्यदूतावास के बाहर विहिप का प्रदर्शन नाकाम

हैदराबाद, 18 जून (आईएएनएस)| पुलिस ने सोमवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के एक समूह को हिरासत में लिया। ये लोग सीआईए की उस रपट के खिलाफ अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे, जिसमें उन्हें ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में दर्ज किया गया है। कार्यकर्ता जब वाणिज्य दूतावास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी बेगमपेट में पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के खिलाफ नारेबाजी की।

इन संगठनों ने सीआईए की उस रपट के खिलाफ वाणिज्यदूतावास का घेराव करने की घोषणा की थी, जिसमें उन्हें ‘आतंकवादी धार्मिक संगठन’ के रूप में वर्णित किया गया है।

भारत पर सीआईए की फैक्टबुक में आरएसएस को ‘राजनीतिक दबाव समूह’ करार दिया गया है।

विहिप ने धमकी दी है कि अगर सीआईए अपनी फैक्टबुक संशोधित नहीं करता, तो उसके खिलाफ वैश्विक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सावधानी के तौर पर, हैदराबाद पुलिस ने विहिप के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। अमेरिकी वाणिज्यदूतावास के आसपास सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई।

=>
=>
loading...