Top NewsUttar Pradeshलखनऊ

UP Investors Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, अंबानी समेत कई उद्योगपति मौजूद

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बहुप्रतीक्षित यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे। प्रदेश के इतिहास में अपने आप में अनूठी और बड़े पैमाने पर तैयारी के साथ आयोजित की जा रही इस समिट का मकसद निवेशकों को प्रदेश में व्यवसाय की संभावनाओं के बारे में गहराई से बताना है।

इस मौके पर पीएम ने कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए यहां मुकेश अंबानी सहित कई अन्य उद्योगपति मौजूद हैं। फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक गणराज्य, थाइलैंड, स्लोवाकिया और मॉरीशस की पहचान इस समिट के लिए साझेदार देशों के तौर पर की गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 फरवरी को सम्मेलन के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे।

यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में स्वागत भाषण में कहा कि हमने जब समिट का काम शुरू किया तो जितनी उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा रिस्पांस हमें मिला। उन्होंने कहा कि अभी तक हमें 2000 से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। महाना ने उद्योगपतियों को सुरक्षा और संसाधन देने का वादा किया।

औद्योगिक विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से सभी को बड़ी आस है। यह अंत नहीं बल्कि यूपी के विकास की शुरुआत है। उत्तर प्रदेश निवेश, रोजगार व कौशल विकास का हब बनेगा। इस समिट में जो एमओयू होंगे वह इस साल के अंत तक धरातल में उतर जाएंगे।

20 लाख को मिलेगा रोजगार : उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि यह समिट युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक होगी। सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 900 एमओयू पर साइन होंगे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar