IANS News

मैक्स अस्पताल कर्मियों ने वंचित बच्चों के साथ मनाई दिवाली

 नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल के 500 से अधिक डॉक्टरों, नर्सो, कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के स्वयंसेवी संगठन ग्रेस केयर फाउंडेशन के बच्चों के साथ रोशनी के त्योहार दिवाली को खास तरीके से मनाया।

  यह आयोजन मैक्स हेल्थकेयर की पहल ‘पंख-स्वस्थ बचपन की उड़ान’ के तहत किया गया। इस अभियान का लक्ष्य दिवाली और आगे आने वाले सभी उत्सवों के मौके पर ऐसे वंचित बच्चों को सहायता प्रदान करना है।

स्वयंसेवी संस्था ग्रेस केयर फाउंडेशन के सभी बच्चों को दिवाली का त्योहार मनाने के लिए मैक्स अस्पताल के परिसर में लाया गया जहां बच्चों ने तरह-तरह की मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया तथा मौज-मस्ती की। यह आयोजन ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ। सभी बच्चों को ‘गेट वेल सून (जल्द अच्छे हों)’ विषय पर शुभकामना संदेश लिखने के लिए बधाई कार्ड प्रदान किए गए जिनपर बच्चों ने रचनात्मक तरीके से चित्र बनाए एवं संदेश लिखे।

ड्राइंग प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी बच्चों को उपहार दिए गए। इन बच्चों द्वारा बनाए गए विशेष शुभकामना कार्डो को अस्पताल के मरीजों के बीच बांटा गया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले पांच बच्चों को खास पुरस्कार दिए गए। सभी बच्चों को टी शर्ट दिए गए एवं उन्हें जलपान कराया गया।

मैक्स हास्पीटल, पटपड़गंज के निदेशक (आपरेशंस) नवीन गोयल ने इस मौके पर कहा, “पंख अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे वंचित बच्चों को त्योहारों के मौके पर खुशियों से वंचित नहीं होना पड़े और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे त्योहार में जो खुशियां अन्य लोगों को प्राप्त होती हैं, उसी तरह की खुशियां इन बच्चों को मिलें और वे आनंददायक गतिविधियों में हिस्सा ले सकें।”

=>
=>
loading...