Top NewsUttar Pradesh

महिलाओं की लड़ाई में कूदे मर्द, चली गई मां की जान, बेटी घायल

बाराबंकी। लकड़ी को लेकर मामला इस कदर बढ़ा की एक महिला की जान चली गई। बता दें कि बाग से लकड़ी काटने न देने की मामूली सी बात पर दबंगों ने एक महिला पर इस कदर हमला किया कि उसकी जान चली गयी। दबंगों ने इस महिला की एक 15 साल की बेटी को भी लहूलुहान कर दिया जिसका इलाज चल रहा है। बता दें कि ये मामला थाना कुर्सी इलाके के ककुरिहा गांव का है।

घटना ऐसी है कि महिला लकड़ियां काटने से मना कर रही थी। बात इन दबंगों को बुरी लग गयी। लकड़ी के विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि दबंगों ने हमला बोल दिया। दबंगों ने महिला और उसकी 15 वर्ष की बेटी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया, जिससे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बता दें कि मृत महिला का नाम रामकुमारी था।

रामकुमारी (फाइल फोटो)

घटना में घायल रामकुमारी की 15 वर्षीय बेटी मिथलेश ने बताया कि वह और उसकी मां ने लकड़ी काट रहीं महिलाओं को मना किया था। इस बात पर उनके घर वाले झगड़ा करने घर आ पहुंचे। आते ही इन लोगों ने लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। मां ने बेटी को बचाने की कोशिश की और जोरदार वार अपने ऊपर ​ले लिए। वहीं लड़की मिथलेश ने बताया कि जो लोग आये थे वो हमलावर दबंग उनके के पटीदार ही हैं।

वहीं घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने कहा कि पीड़ितों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar