IANS News

भगवान शिव की छड़ी मटन शहर पहुंची

श्रीनगर, 21 अगस्त (आईएएनएस)| छड़ी मुबारक(भगवान शिव की छड़ी) सोमवार को दक्षिण कश्मीर के मटन शहर पहुंच गई। छड़ी मुबारक के संरक्षक स्वामी दीपेंद्र गिरी के साथ अन्य पुजारी प्रार्थना के लिए पहलगाम पहुंचने से पहले पवित्र छड़ी को लेकर यहां पहुंचे हैं।

मटन शहर में शिव मंदिर और एक पवित्र झरना है। पहलगाम शहर जाने से पहले मंदिर और झरने के पास प्रार्थना की जाती है।

पवित्र छड़ी के संरक्षक दीपेंद्र गिरी ने कहा, मट्टन में प्रार्थना करने से मुझे विशेष आनंद मिलता है, क्योंकि स्थानीय मुस्लिम और सिख समुदाय के सदस्य हमेशा हमारा स्वागत करते हैं।

गिरी ने कहा, इस तरह के उदाहरण साबित करते हैं कि बंधुत्व, सहिष्णुता, सांप्रदायिक सद्भाव इतना गहरा और ऐतिहासिक है कि कोई भी इस महान परंपरा को समाप्त नहीं कर सकता।

छड़ी मुबारक पहलगाम, चंदनवारी, शेषनाग और पंचतारिणी में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 26 अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेगी।

=>
=>
loading...