Sports

बेंगलुरु ईपीएल लाइव के लिए तैयार लीसेस्टर सिटी, मैनचेस्टर युनाइटेड

बेंगलुरु, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब लीसेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड ने प्रीमियर लीग लाइव में अपनी उपस्थिति के लिए स्वीकृति दे दी है। इस लाइव समारोह का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। इस समारोह में लीसेस्टर और युनाइटेड के साथ कुल नौ ईपीएल क्लबों के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें कई गतिविधियां भी होंगी। इसके जरिए फुटबाल के प्रशंसकों को शानदार अनुभव प्राप्त होगा।

लीसेस्टर और युनाइटेड के अलावा, इस समारोह में शामिल होने वाले अन्य क्लब आर्सेनल, ब्राइटन एंड होवे एल्बियोन, चेल्सी, एवर्टन, लीवरपूल, मैनचेस्टर सिटी और वाटफोर्ड हैं।

इसमें युनाइटेड के दिग्गज रोनी जोनसन, लीसेस्टर के पूर्व खिलाड़ी गैरी टागार्ट, आर्सेनल के दिग्गज और एफसी गोवा के पूर्व खिलाड़ी रोबर्ट पिरेस के अलावा, ऐलन शियरर, जॉन बार्नेस, पॉल डिकोव और शे गिवेन भी शामिल होंगे।

एवर्टन के पूर्व स्टार ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा, इस समारोह से ईपीएल क्लबों को अपने आप को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। स्थानीय समर्थक फैन पार्क में इकट्ठे होंगे। मुंबई और कैप टाउन में पिछले साल यह समारोह आयोजित किया गया था और यह काफी सफल भी रहा था। मैं दोनो समारोहों में मौजूद था। बेंगलुरु में भी यह सफल रहेगा, क्योंकि भारत में प्रशंसक फुटबाल के प्रति बेहद सक्रिय और सजग हैं।

फैन पार्क में बड़े टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिनमें ईपीएल क्लबों के मैचों का लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा, प्रशंसकों को ईपीएल की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने का भी मौका मिलेगा। प्रशंसक आधिकारिक क्लब की टी-शर्ट को प्रिंट भी करवा सकते हैं, वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम भी प्रिंट करवा सकते हैं और वह भी नि:शुल्क।

=>
=>
loading...