Top Newsलखनऊ

बीच के आदमी को हटा देंगे, प्रजापति की हो सकती है वापसीः अखिलेश

अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, दीपक सिंघल, शिवपालakhilesh yadav
अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, दीपक सिंघल, शिवपाल
akhilesh yadav

गायत्री प्रजापति की वापसी के अखिलेश ने दिए संकेत

लखनऊ। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और मैने मिलकर फैसला किया है कि बीच के आदमी को अब नहीं रहने देंगे। परिवार का झगड़ा इन्‍ही लोगों द्वारा करवाया जाता है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में आए उप्र के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बात कही। अखिलेश ने कहा कि परिवार में कोई झगड़ा नहीं है, नाराजगी हो सकती है।

शिवपाल पर पूछे गए प्रश्‍नों के जवाब में अखिलेश ने कहा कि वो मेरे चाचा हैं और नेता जी के भाई। कहीं कोई नाराजगी नहीं है। मुख्‍य सचिव पद से हटाए गए दीपक सिंघल के बारे में अखिलेश ने कहा कि चाचा शिवपाल जानते हैं कि दीपक सिंघल को क्‍यों और किसने हटाया। अमर सिंह की ओर अप्रत्‍यक्ष रूप से प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका क्‍यों है।

कार्यक्रम में ही गायत्री प्रजापति को मंत्री पद से हटाने की कार्यवाही मुलायम सिंह यादव द्वारा वापस लिए जाने की जानकारी एंकर के माध्‍यम से मिलने पर अखिलेश ने कहा कि नेता जी की सभी बात मानूंगा आखिर वो मेरे पिता हैं।

अपने कार्यों के दम दुबारा सत्‍ता में आने के लिए आश्‍वस्‍त अखिलेश ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र के सभी वादे पूरे किए है और अगले चुनावों के बाद मेट्रो में बैठकर बजट पेश करने आऊंगा। प्रदेश में बढ़ते अपराध के बारे में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश काफी बड़ा है लेकिन कानून-व्‍यवस्‍था के प्रति मैं काफी संवेदनशील हूं। अपराध अन्‍य राज्‍यों के मुकाबले उप्र में काफी कम हैं।

=>
=>
loading...