IANS News

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा 97.8 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने मुनाफे में 97.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 40.5 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 20.50 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने संचालन/बिक्री से 1,339.93 करोड़ रुपये की आय हासिल की है, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 10.7 फीसदी अधिक है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेगमेंट ने 596.86 करोड़ रुपये का कुल राजस्व अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह राशि 469.53 करोड़ रुपये थी। इस तरह 27.1 फीसदी की वृद्धि (लगभग 35 प्रतिशत की वॉल्यूम बढ़ोतरी) दर्ज की गई।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने कहा, टॉप लाइन ग्रोथ और मार्जिन में सुधार के मामले में उपभोक्ता उत्पाद खंड ने शानदार प्रदर्शन किया है। एलईडी उत्पादों, पंखों और कुछ रसोई और घरेलू उपकरणों में मजबूत वृद्धि से राजस्व में 27.1 फीसदी की वृद्धि हुई है। नतीजतन पिछले तिमाही में 0.7 फीसदी के मुकाबले मार्जिन में 7.0 फीसदी की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, प्रदर्शन में निरंतर सुधार एक स्पष्ट संकेत है कि कंपनी को रेंज और रीच एक्सपेंशन प्रोग्राम (आरआरईपी) के कार्यान्वयन से लाभ मिलने लगा है और कंपनी आगे अच्छे भविष्य के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

उन्होंने बताया कि कंपनी का वर्तमान ऑर्डर बुक 7657 करोड़ रुपये का है, जिसमें ट्रांसमिशन लाइन टावर्स के लिए 1287 करोड़ रुपये, बिजली वितरण के लिए 6151 करोड़ रुपये और इल्यूमिनेशन प्रोजेक्ट्स के लिए 219 करोड़ रुपये शामिल हैं।

=>
=>
loading...