EntertainmentLifestyle

फैशन अब अधिक प्रतिस्पर्धी बन गया है : डिजाइनर

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)| वर्ष 2009 में अपना फैशन लेबल शुरू करने वाले डिजाइनर अभिनव मिश्रा का मानना है कि भारत में फैशन अब और अधिक प्रतिस्पर्धी बाजार बन गया है। उनका कहना है कि प्रतिस्पर्धा के कारण उद्योग में प्रवेश करने वाले युवाओं को रुझानों की जानकारी रखना महत्वपूर्ण है।

अभिनव ने आईएएनएस से कहा, आजकल, लोग फैशन को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उनकी जरूरत क्या है। यह अधिक प्रतिस्पर्धी बाजार बन गया है, इसलिए मुझे लगता है कि युवा डिजाइनरों को फैशन के बारे में और अधिक ज्ञान होना चाहिए। बाजार के भाव को समझना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, दिल्ली-एनसीआर के बाहर एक पूरी दुनिया है और हमें दुनिया के सभी हिस्सों के ऑर्डर मिलते हैं और यही फायदा है, जिससे निश्चित रूप से युवा डिजाइनरों को लाभ हुआ है।

इलाहाबाद के रहने वाले अभिनव मिश्रा ने लखनऊ में अपनी पढ़ाई पूरी की है।

मिश्रा ने कहा कि फैशन उद्योग अब अधिक पेशेवर बन गया है।

=>
=>
loading...