NationalTop News

पाक की नापाक हरकत, एलओसी के करीब उड़ाया हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत की ओर से कई बार कड़ी चेतावनी दिए जाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब सीमा पर हुए तमाम समझौतों और नियमों को तोड़ते हुए पाकिस्तानके एक जासूसी हेलीकॉप्टर नियंत्रण रेखा के करीब 300 मीटर अंदर तक उडऩे के बाद वापस लौट गया।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी का हेलीकॉप्टर कश्मीर में एलओसी के नजदीक देखा गया। इसे देखकर ऐसा लगा कि यह भारतीय सीमा में प्रवेश करेगा, लेकिन एलओसी पर 300 मीटर तक दिखने के बाद इस हेलिकॉप्टर ने दिशा बदल ली और लौट गया।

सेना के मुताबिक, यह घटना बुधवार सुबह 9.45 से 10 बजे के बीच की है। उस समय यह हेलिकॉप्टर पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के पलांड्री इलाके में था। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक कोई भी विमान एलओसी के एक किलोमीटर के दायरे में नहीं जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि हेलीकॉप्टर पाकिस्तान की ही सीमा में था, लेकिन भारत के जवान पाक की इस हरकत पर सतर्क हो गए। हेलीकॉप्टर कुछ ही समय में वापस चला गया। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी नियंत्रण रेखा के पास खारी कर्मारा इलाके में पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखाई दिया था।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar