NationalTop News

प्रधानमंत्री मोदी को इस होटल ने दिया कमरा, ये रही वजह

पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी दौरे पर हैं। इसके चलते वह राज्य में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। सोमवार 19 फरवरी को उन्होंने कर्नाटक के मैसूर में अपना चुनावी भाषण दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनके स्टाफ को यहां के प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस में ठहरने के लिए जगह नहीं मिली।

कारण यह था कि मैसूर के प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस के लगभग सारे कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे। जिला प्रशासन ने बाद में शहर के एक अन्य आलीशान होटल में पीएम और उनके स्टाफ के लिए इंतजाम किया।

होटल के महाप्रबंधक जोसेफ मथियास ने बताया कि एक अधिकारी पीएम मोदी, सुरक्षाकर्मी और उनके स्टाफ के लिए कमरा बुक करने के लिए उनके पास आए थे लेकिन वह उन्हें कमरा नहीं दे पाए क्योंकि यहां पहले से एक शादी समारोह के लिए ज्यादातर कमरे बुक थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल तीन कमरे उपलब्ध थे जो उनके लिए पर्याप्त नहीं थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के लिए रेडीसन ब्लू होटल में ठहरने की व्यवस्था की।

बता दें कि मोदी रविवार रात मैसूर आए थे। वे सोमवार तक इस होटल में ठहरे। उनको श्रवणबेलगोला में जैन धर्मावलंबियों के एक कार्यक्रम समेत और कई आयोजनों में शामिल होना था।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar