Jobs & CareerTop News

दिल्ली विश्वविद्यालय के SRCC ने जारी की कटऑफ़ लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय , SRCC, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स , कटऑफ़ लिस्ट

जानिए किस कोर्स के लिए SRCC ने कितना रखा कटऑफ़

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने शुक्रवार को स्नातक की पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। वाणिज्यि के प्रतिष्ठित कॉलेज में बी.कॉम और बी.ए. कोर्सो के लिए बीते साल के मुकाबले इसबार का कटऑफ कम है।दिल्ली विश्वविद्यालय , SRCC, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स , कटऑफ़ लिस्टअपने बी.कॉम (ऑनर्स) और बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए इस साल के शैक्षणिक सत्र के लिए 97.75 प्रतिशत के कटऑफ की घोषणा की है। पिछले साल बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 98 प्रतिशत था और वहीं बी.ए. (ऑनर्स) के लिए 98.25 प्रतिशत था। छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी।

एसआरसीसी ने अभ्यर्थियों से सुबह 9 बजे से 1 बजे तक 24 जून से 28 जून तक दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के 55,000 सीटों के लिए देशभर से 2,50,000 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है।

पिछले साल के मुकाबले में इस साल 12वीं में दूसरे राज्यों के छात्रों के कम अंक आए हैं। डीयू में हरियाणा, बिहार और यूपी से काफी आवेदन आए हैं। वहां के बच्चों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसका असर कटऑफ पर पड़ेगा। वहीं, सीबीएसई का परिणाम भी ज्यादा बेहतर नहीं रहा। डीयू में आवेदन करने वाले लगभग 80 फीसदी छात्र इसी बोर्ड से ताल्लुक रखते हैं तो निश्चित ही ये कटऑफ को प्रभावित करेगा।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal