SportsTop News

‘होल्डिंग ने कही बड़ी बात, विराट बल्लेबाज तो ठीक पर कप्तान…’

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है पर उसके लिए यह दौरा अब तक बहुत ही खराब साबित हुआ। पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम जिस तरह से हारी, उससे लगा ही नहीं कि यह टीम नम्बर वन है। हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने विराट कोहली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने भी कोहली पर जोरदार हमला बोला है। इतना ही उन्होंने कोहली पर निशाना साधते हुए कहा है कि विराट दुनिया के महान बल्लेबाज नहीं है। हालांकि विराट कोहली को अब भी वह दुनिया के टॉप तीन बल्लेबाज मानते हैं।

माइकल होल्डिंग की नजर में विराट तभी महान बल्लेबाज बन सकते हैं जब वह इंग्लैंड की धरती पर रन बनाते हैं। कोहली को अभी ऐसा करने के लिए सफल होना होगा। होल्डिंग ने आगे कहा है कि विराट को अपनी कप्तानी में सुधार करने की सख्त जरूरत है। विराट मैदान पर इमोशन हैं लेकिन कप्तानी के मामले में अभी थोड़े कमजोर हैं। विराट ने बतौर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है लेकिन कप्तानी के मामले में वह अब भी बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar