National

एनआईए ने जाकिर नाइक के आईआरएफ ठिकानों पर छापेमारी की

मुंबई ,एनआईए, जाकिर नाइक, आईआरएफ, दुष्प्रचार, सांप्रदायिक वैमनस्य, बांग्लादेश, आतंकवादीZAKIR NAIK

 

मुंबई ,एनआईए, जाकिर नाइक, आईआरएफ, दुष्प्रचार, सांप्रदायिक वैमनस्य, बांग्लादेश, आतंकवादी
ZAKIR NAIK

मुंबई | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) से जुड़े ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। एनआईए ने भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आईआरएफ के खिलाफ एक दिन पहले ही मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद शनिवार सुबह यह छापेमारी की गई।

नाइक दुष्प्रचार, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, समुदायों के बीच द्वेष बढ़ाने और आतंकवादी गतिविधियों को सहयोग देने के लिए रडार पर हैं। एनआईए की टीम ने मुंबई में आईआरएफ और उससे संबद्ध आठ से 10 स्थानों पर छापेमारी की।

नाइक फिलहाल देश से बाहर हैं। वह पिछले कुछ महीनों से यहां नहीं हैं।बांग्लादेश आतंकवादी हमले में आतंकवादियों के नाइक के भाषणों से प्रेरित होने के आरोपों के बाद से आईआरएफ रडार पर है।

=>
=>
loading...