NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

निठारी कांड : मनिंदर सिंह और सुरेंद्र कोली को सीबीआई कोर्ट ने दोषी माना

नोएडा। नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को निठारी कांड के नौंवे मामले में सीबीआई ने मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को दोषी पाया है। सीबीआई की विशेष अदालत के अनुसार दोनों को सजा शुक्रवार को सुनाई जाएगी।

इस पूरे मामले में बुधवार को अंतिम बहस हुई थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने दोनों को धारा 302, धारा 376 और धारा 364 के तहत दोषी पाया है। निठारी कांड में मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली कोर्ट में 16 केस चल रहे हैं। वहीं आठ मामलों में फैसला आ चुका है।

बता दें कि निठारी कांड में मौत की सजा पाए कोली अदालत के समक्ष पेशी के समय तीव्र बुखार और सर्दी से पीडि़़त था और वह पेपर में हस्ताक्षर करने में भी असमर्थ था। बाद में उसने पेपर पर अंगूठे का निशान लगाया। इस वर्ष जुलाई में अदालत ने मोनिंदर सिंह पंधेर और उसके सहयोगी सुरिंदर कोली को वर्ष 2005 एवं 2006 में निठारी में सिलसिलेवार हत्या के 16 मामलों में से एक में मौत की सजा सुनाई थी।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey