Jobs & Career

रेलवे में कई पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप बेरोजगार है और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपकी ये तलाश पूरी कर सकता है। दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने अपने करीब 2196 रिक्त पदों पर आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। ये नियुक्तियां अप्रेन्टिस के पदों पर होगी। ये नियुक्तियां सेंट्रल रेलवे के मुंबई, भुसवाल, पुणे, नागपुर, सोलापुर आदि क्लस्टर के लिए की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवार 30 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

क्लस्टर के अनुसार रिक्तियों की संख्या

मुंबई कलस्टर रिक्त पदों की संख्या : 1503 पद
भुसावल कलस्टर रिक्त पदों की संख्या : 341
पुणे कलस्टर रिक्त पदों की संख्या : 258 पद
नागपुर कलस्टर रिक्त पदों की संख्या : 107 पद
शोलापुर कलस्टर रिक्त पदों की संख्या : 94 पद

शेक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी या इससे अधिक अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो। या अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई की हो. या अभ्यर्थी ने इंटर (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

आयु सीमा :संबंधित पदों पर आवेदन के इच्दुक अभ्यर्थी की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क : सामान्य और और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थीयों को 100 रुपए फीस के रूप में देनी होगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में पास होने के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट (www.rrccr.com) पर जाकर नोटिफिकेशन (RRC/CR/AA1/2017 ) पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद वेबपेज पर आपको संबंधित पदों का विज्ञापन दिखाई देगा। इसके बाद क्लिक हेयर टू प्रोसीड फार ऑनलाइन एप्लीकेशन के आॅप्शन पर क्लिक करके आप अपना आवेदन भर सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH