GadgetsScience & Tech.

WhatsApp लाया धांसू फीचर, अब डिलीट कर सकेंगे दूसरों के मोबाइल पर भेजा गया मैसेज

नई दिल्ली। व्हाट्सएप यूजर्स को जिस फीचर का काफी सालों से इंतजार था आखिरकार वो फीचर पर आ ही गया। दरअसल, व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर का नाम है ‘delete for everyone’। इसके जरिए यूजर्स को मैसेज भेजने से सात मिनट तक उस मैसेज को डिलीट करने की सुविधा होगी। इसके जरिए यूजर्स वीडियोज, जीआईएफ, फोटोज भी डिलीट कर सकेगें।

कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉइड, माइक्रोसॉफ्ट, आईओएस यूजर्स के लिए शुरू किया है। बता दें कि, अभी तक ये सुविधा सिर्फ स्नैपचैट, और इंस्टाग्राम पर ही थी।

फिलहाल, ये ये फीचर सभी को मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके साथ ही यह फीचर काम तब ही करेगा जब दोनों (मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले) यूजर के पास अपडेटेड वर्जन व्हाट्सएप हो। यह फीचर न सिर्फ टेक्स्ट को रिकॉल करने में मदद करेगा बल्कि मीडिया, वॉयस मैसेज, लोकेशन, स्टीकर्स और कॉन्टैक्ट मैसेज को वापस लेने में मदद करेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH