National

मप्र : धार में रिश्वत लेते 2 मंडी अधिकारी गिरफ्तार

धार, 19 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के धार जिले में मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने कृषि उपज मंडी के दो अधिकारियों को एक व्यापारी से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इंदौर के पुलिस अधीक्षक व लोकायुक्त कार्यालय के निरीक्षक विजय चौधरी ने आईएएनएस को बताया, अनाज व्यापारी रीतेश अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे वार्षिक रिटर्न के असेसमेंट में रियायत देने के एवज में धार जिले के मनावर स्थित कृषि उपज मंडी के सचिव ताराचंद्र बड़ोले और सहायक उपनिरीक्षक राकेश हिर्वे रिश्वत मांग रहे हैं।

चौधरी के मुताबिक, अग्रवाल की शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस के इंदौर से गई टीम ने बड़ोले को 30 हजार और हिर्वे को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मंडी कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अधिकारियों की अन्य संपत्ति का पता किया जा रहा है। पूछताछ जारी है।

=>
=>
loading...