Business

डेमलर इंडिया ने यूरो 5 ट्रक उतारे

चेन्नई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| शहरी परिवहन प्रणाली को ध्यान में रखते हुए डेमलर इंडिया कमर्शियल वेहिकल ने मंगलवार को यूरो 5 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप मीडियम ड्यूटी ट्रक (एमडीटी) लांच किया। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। डेमलर इंडिया के प्रबंध निदेशक एरिक नेसेलहॉफ ने बताया, इन यूरो 5 रेडी ट्रकों की कीमत वही रखी गई है, जो हमारे बीएस 4 वाहनों की है। लेकिन, नए वाहन बीएस 4 वाहनों की तुलना में 40 फीसदी कम नाइट्रोजन ऑक्साइड छोड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए यह वाहन लांच किया गया है।

=>
=>
loading...