Business

महिन्द्रा ने चालकरहित ट्रैक्टर उतारा

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| महिन्द्रा समूह की कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड ने मंगलवार को अपने पहले ड्राइवरलेस (चालक रहित) ट्रैक्टर को प्रदर्शित किया। कंपनी का कहना है कि यह ड्राइवरलेस ट्रैक्टर वैश्विक किसानों को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस ट्रैक्टर को चेन्नई में स्थित ग्रुप के इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी हब महिन्द्रा रिसर्च वैली में विकसित किया गया है। यह ड्राइवरलेस ट्रैक्टर वैश्विक किसानों के लिए मशीनीकरण की प्रक्रिया को फिर से परिभाषित करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। कंपनी का दावा है कि यह नवाचार उत्पादकता को बढ़ाकर कृषि के भविष्य को बदल देगा।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोयनका ने कहा, हमारा ट्रैक्टर आरएंडडी अत्याधुनिक समाधानों की पेशकश करने में हमेशा ही अग्रणी रहा है। ड्राइवरलेस (चालकरहित) ट्रैक्टर खेती में नई संभावनाओं के द्वार खोलता है। हम हमारे फॉमिर्ंग 3.0 प्रस्ताव के अनुरूप वैश्विक कृषि समुदाय के लिए इस खोजपरक मशीनीकरण को समर्पित कर बेहद खुश हैं।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (फॉर्म इक्विपमेंट सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा, वर्तमान में कृषि संबंधित मशीनों की जरूरत पहले से बहुत ज्यादा है। मजदूरों की कमी और उत्पादकता एवं कृषि उत्पादित क्षेत्रों को बेहतर बनाने की जरूरत इसका प्रमुख कारण हैं। हमने पिछले साल अपनी ‘डिजिसेंस’ टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया था और अब चालक रहित ट्रैक्टर की पेशकश कर रहे हैं। इनके जरिए भारतीय किसानों को ट्रैक्टर के लिए इंटेलीजेंस के बेमिसाल स्तर को पेश किया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस ड्राइवरलेस ट्रैक्टर में कई अनूठी खूबियां हैं। जीपीएस आधारित तकनीक ऑटोस्टीयर किसी ट्रैक्टर को सीधी रेखा में चलने में सक्षम बनाती है। ऑटो-हेडल एंड टर्न किसान से किसी भी प्रकार के स्टीयरिंग इनपुट के बगैर निरंतर परिचालन के लिए ट्रैक्टर को आस-पास की कतारों में खुद से मुड़ने में सक्षम बनाता है। ऑटो-इम्प्लीमेंट लिफ्ट ट्रैक्टर की ऐसी खूबी है, जो वर्क टूल को किसी कतार में ग्राउंड से खुद-ब-खुद उठाने और अगली कतार में आने के लिए ट्रैक्टर के तैयार होने पर उस टूल को नीचे रखने में मदद करती है। स्किप पासिंग की तकनीकी खूबी ट्रैक्टर को अपना परिचालन जारी रखने के लिए ड्राइवर के दखल के बिना अगली कतार में जाने में सक्षम बनाती है।

कंपनी का यह भी दावा है कि इस ट्रैक्टर में कई सुरक्षा संबंधित खूबियां हैं। जियोफेंस लॉक ट्रैक्टर को खेत की चारदीवारी से बाहर जाने से रोकता है। टैबलेट यूजर इंटरफेस किसानों को प्रभावी तरीके से खेती करने के लिए जरूरी विभिन्न इनपुट्स को प्रोग्राम करने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही यह ट्रैक्टर को इसके इरादतन मार्ग या वांछित परिचालन से भटकने से भी रोकता है। किसान टैबलेट की मदद से इस ट्रैक्टर को दूर से भी नियंत्रित कर सकते हैं। रिमोट इंजन स्टार्ट स्टॉप से इंजन को बंद किया जा सकता है और इस तरह आपात स्थिति में यह जरूरत पड़ने पर ट्रैक्टर को पूरी तरह से बंद कर सकता है।

=>
=>
loading...